रील और प्रेम प्रसंग में निर्मम हत्या
कुशीनगर में सिर कटी लाश मिलने के मामलें में पुलिस ने चार दिन बाद हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है। जो बेहद हैरान कर देने वाला है। जहां सोसल मीडिया पर रील बनाना फिर प्रेम प्रसंग का मामला आना हत्या का क्यों बना कारण।
आइये हम आपको बताते हैं कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कुल्हुआ गांव में बीते 16 दिसंबर को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक सिर कटा शव मिला है। शव मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
क्योंकि बरामद शव का सिर नही होने से शव की शिनाख्त करने में पुलिस को दिक्कत होने लगी। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद पास के ही तालाब से सिर भी बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने जब आगे की जांच शुरू की तो कुल्हुआ गांव के ही रहने वाले मुमताज नाम के युवक के रूप में बरामद शव की शिनाख्त हुई। पुलिस अब हत्या की वजह की कड़ियों को जब जोड़ने में जुटी तो हत्या की वजह हैरान कर देने वाली थी।
कसया पुलिस ने जांच में पाया कि पकड़ा गया अभियुक्त इसहाक ने अपने दो नाबालिग दोस्तो की मदद से हत्या की थी। जो साथ में ही रील बनाते थे तो दूसरी ओर मृतक मुमताज भी रील बनाता था जो एक ही गांव के रहने वाले थे। जिस वजह से दोनों की आपस में नही बनती थी।
इसहाक का भी यूट्यूब पर अपना चैनल था जिस पर रिल व विडियो बनाकर डालता था जिसको लेकर मृतक मुमताज, इसहाक का मजाक पूरे गांव वालो के साथ उड़ाता था तथा वही दूसरी तरफ अभियुक्त इसहाक की मुमताज की बहन से प्रेम प्रसंग था और अक्सर बात चीत होती थी।
जिसको लेकर मुमताज अपनी बहन को मारा पीटा करता था। मुमताज को अपनी बहन का इसहाक से प्रेम प्रसंग पसंद नही था और अक्सर फोन पर हो रही बात को बन्द करवा दिया था जिसके बाद इसहाक की बात चीत बन्द होने से उसके प्रेम प्रसंग में मुमताज रोड़ा बना हुआ तो जिसे रास्ते से हटाने के लिए इसहाक ने अपने दो नाबालिग मित्रो के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और मुमताज को रास्ते से हटाने की नीयत से गला काटकर निर्मम हत्या कर सिर को काटकर नदी में फेक दिये जिससे मृतक की पहचान न हो सके। फिलहाल पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।