इंटर कालेज में महिला सशक्तिकरण के लिए छ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
बांसी, सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के सकारपार चौराहा स्थित अनिल राय इंटरमीडिएट कॉलेज भदवल बुजुर्ग में महिला सशक्तिकरण के तहत छै दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।कार्यक्रम के दूसरे दिन खेसरहा थाना के सकारपार पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक हरिकेश यादव व अन्य सहयोगी पुलिस कर्मचारियों ने छात्राओं की क्लास लगाकर साइबर ठगी के तरीकों से आगाह करते हुए उनसे बचने का तरीका बताया।
महिला सशक्तिकरण अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा इस दिशा में चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया।उपनिरीक्षक श्री यादव ने छात्राओं व शिक्षिकाओं को सरकार द्वारा प्रदत किए गए हेल्पलाइन नंबर 1090-वीमेन पावर लाइन,1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड,181 महिला,112 पुलिस आपातकालीन,102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा तथा 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर नोट कराते हुए भविष्य में कुछ बनने के लिए एकाग्रता पूर्वक पढाई करने के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाघाटन कार्य समाजसेवी श्रीमती नेहा राय के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के उपरांत शुक्रवार को संपन्न हुआ था।
कार्यक्रम का संचालन कालेज के प्रवंधक अनिल राय द्वारा किया गया।उपस्थित लगभग डेढ़ सौ छात्राओं में सशक्तिकरण प्रेरक पुस्तकों सहित शक्ति किट का वितरण किया गया।