ठंड कोहरे और इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेने रद्द, मार्ग परिवर्तित
यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग हेतु 12 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं 06 से 15 जनवरी,2024 तक नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- बरौनी से 11 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- लखनऊ से 12 दिसम्बर,2023 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोमतीनगर से 05 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा कचहरी से 04 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 12 दिसम्बर,2023 से 16 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- ऐशबाग से 11 दिसम्बर,2023 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा से 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- मथुरा से 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 12, 19, 26 दिसम्बर,2023 तथा 02 एवं 09 जनवरी,2024 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- पाटलिपुत्र से 05, 06, 08, 09, 10, 12, 13 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लखनऊ जं0 से 05, 06, 08, 09, 10, 12, 13 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- मुजफ्फरपुर से 14, 21, 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- साबरमती से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 12270 साबरमती -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- ग्वालियर से 11 दिसम्बर,2023 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल निरस्त रहेगी ।
- बरौनी से 12 दिसम्बर,2023 से 16 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निरस्त रहेगी ।
- उदयपुर सिटी से 11, 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01 एवं 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- कामाख्या से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- बांद्रा टर्मिनस से 10, 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 07 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 12, 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02, 09 एवं 16 जनवरी,2024 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 12 दिसम्बर,2023 से 16 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15053 छपरा लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लखनऊ जं0 से 11 दिसम्बर,2023 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15054 लखनऊ जं0-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- नकहा जंगल से 11 दिसम्बर,2023 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- गोमतीनगर से 12 दिसम्बर,2023 से 16 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 11 दिसम्बर,2023 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- फर्रूखाबाद से 12 दिसम्बर,2023 से 16 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- रक्सौल से 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- जयनगर से 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 02, 05, 07, 09, 12 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- अमृतसर से 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 01, 03, 06, 08, 10 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- किशनगंज से 02, 05, 07, 09, 12 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- अजमेर से 04, 08, 09, 11, 15 एवं 16 जनवरी,2024 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दिल्ली से 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 07 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- हावड़ा से 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली 05079 हावड़ा-गोमतीनगर पूजा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- गोमतीनगर से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 05080 गोमतीनगर-हावड़ा पूजा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
शार्ट टर्मिनेशन-
- हैदराबाद से 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली 02575 हेैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर ऐशबाग में यात्रा समाप्त करेगी ।
- कामाख्या से 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02, 09 एवं 16 जनवरी,2024 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।
शार्ट ओरिजिनेशन-
- गोरखपुर से 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 07 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हेैदराबाद विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर ऐशबाग से चलाई जायेगी ।
- गोमतीनगर से 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01, 08 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।
मार्ग परिवर्तन-
- गोरखपुर से 14, 15, 17, 21, 22, 24, 28, 29 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 04, 05, 07, 11, 12 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- कोचूवेली से 12, 13, 17,19, 20, 24, 26, 27 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 02, 03, 07, 09 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली 12512 कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।
- बरौनी से 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01 एवं 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- एर्नाकुलम से 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- सिकन्दराबाद से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- यशवन्तपुर से 11, 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01 एवं 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02 एवं 09 जनवरी,2024 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- यशवन्तपुर से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- पुणे से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 22, 24, 25, 26, 28, 29 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12, 14 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- पनवेल से 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 01, 02, 03, 05, 06, 08, 09, 10, 12 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या-मनकापुर-बस्ती के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- बांद्रा टर्मिनस से 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली 15068 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या-मनकापुर-बस्ती के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01, 08 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- यशवन्तपुर से 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या-मनकापुर-बस्ती के रास्ते चलाई जायेगी ।
- न्यू तिनसुकिया से 12, 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02 एवं 09 जनवरी,2024 को चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
- अमृतसर से 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू #तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग #लखनऊ-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
- मुम्बई सेण्ट्रल से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 09189 मुम्बई सेण्ट्रल-#कटिहार विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ- मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-वाराणसी-#वाराणसी सिटी-#छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
- #कटिहार से 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02, 09 एवं 16 जनवरी,2024 को चलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी- #मॉ बेल्हा देवी धाम #प्रतापगढ़ जं0-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 19 एवं 21 दिसम्बर,2023 तथा 05, 06, 13, 14, 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 22549 गोरखपुर-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस परिवर्तित #अयोध्या कैण्ट-#सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- हावड़ा से 11 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- काठगोदाम से 11 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर -सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01, 08 एवं 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- जम्मूतवी से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 06 एवं 13 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- भागलपुर से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- जम्मूतवी से 12, 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02 एवं 09 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गुवाहाटी से 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01 एवं 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- जम्मूतवी से 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गुवाहाटी से 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- जम्मूतवी से 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- डिब्रूगढ़ से 11 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- लालगढ़ से 11 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- पोरबन्दर से 14, 15, 21, 22, 28 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 04, 05, 11 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- मुजफ्फरपुर से 17, 18, 24, 25 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 01, 07, 08 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- डिब्रूगढ़ से 15, 18, 22, 25 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 01, 05, 08 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- चण्डीगढ़ से 13, 17, 20, 24, 27 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 03, 07, 10 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- ग्वालियर से 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी ।
- बलरामपुर से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- बरौनी से 04 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
- नई दिल्ली से 05 से 16 जनवरी,2024 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- दरभंगा से 04 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
- नई दिल्ली से 05 से 16 जनवरी,2024 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- अहमदाबाद से 14, 16, 21, 23, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 04, 06, 11 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी सिटी-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर से 16, 18, 23, 25 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 01, 06, 08, 13 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-वाराणसी सिटी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
- सीतापुर से 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी- वाराणसी सिटी-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी ।
- मुजफ्फरपुर से 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 07 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी- बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
गाड़ियों का नियंत्रण
- #ओखा से 10 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 15046 ओखा-#गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- कटिहार से 11 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15707 #कटिहार-#अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- रक्सौल से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- दरभंगा से 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01, 08 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन विशेष गाड़ी मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
विदित हो कि इस कार्य के होने से एक ओर बाराबंकी स्टेशन पर टेªनों का आवागमन आसान होगा वहीं दूसरी ओर अयोध्या के लिये रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी ।