सीबीएसई की 2024 परीक्षा तिथि जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षा तिथि जारी कर दी।
परीक्षा तिथि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी की गई। सीबीएसई के अनुसार परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी।
12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक होगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी।
सीबीएसई का कहना है कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं दो पारी में आयोजित की जाएंगी। पहली पारी साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक और दूसरी पारी सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाएगी।