10 साल केंद्र और 7 साल यूपी की सरकार का हिसाब दे : भाजपा बोले अखिलेश
बसपा के एक युग का अंत हुआ है और नए युग की शुरुआत हुई है ऐसे में समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बसपा के साथ मिलकर आगामी 2024 का चुनाव लड़ेगी जिस पर बोले अखिलेश
आने वाले समय में क्या होगा किस तरह की रणनीत बनेगी लेकिन अगर बहुजन समाज पार्टी ने इस तरह का निर्णय लिया है तो नए नेतृत्व के साथ हम उम्मीद है कि बीजेपी से दूरी बनाकर रखी जायेगी।
2024 के चुनाव बीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर बोले अखिलेश यादव
मुझे उसकी जानकारी नहीं है कोन किसके साथ आएगा समाजवादी पार्टी का जो पहले से गठबंधन था जो हमारे साथ पहले से साल थे उनको लेकर के चलेंगे हर गठबंधन समान से होगा।
एमपी में मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बोले अखिलेश यादव उन्होंने कहा कि जब उन्हें बहुमत मिल गया है और जनता ने उन्हें मौका दिया है तो आज नहीं कल उनका मुख्यमंत्री बन ही जायेगा
बीजेपी पर जम कर बरसे अखिलेश यादव
2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटे समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में जो भी रणनीत बनेगी गठबंधन बनेगा वह भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेगा जनता दुखित हे परेशान है और जनता निराशा हुई है इनकी सरकार से इन्हें हिसाब किताब देना पड़ेगा।
10 साल का उत्तर प्रदेश की सरकार के 7 साल का बीजेपी को हिसाब देना है 17 साल के कामकाज का बीजेपी के पास सिर्फ एक ही गारंटी है दिल्ली और लखनऊ वालों पर इनके पास गारंटी अन्याय की है यह सरकार बनेगी तो अन्याय की गारंटी है।
दिल्ली और लखनऊ वालों को गारंटी है को उत्तरप्रदेश में मंहगाई बढ़ेगी घर घर बेरोजगार बैठेंगे सरकारी संस्थाएं बंद होगी सरकारी नौकरियां खतम होंगी लोगो को परिवार नौकरियों के लिए भटकना पड़ेगा आउटसोर्स में जाकर के अपमानित होना पड़ेगा यह इनकी सबसे बड़ी गारंटी है बिजली मंहगी गारंटी है इनकी
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां करोड़ों रुपए मिलने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।