पिज्जा डिलीवरी ब्याय बनकर घर घुसकर में लूट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर। अगर आप भी ऑनलाइन फूडिंग साइट से चीज़े मंगाने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है, कानपुर में पिज्जा डिलीवरी ब्याय बनकर घर घुसकर में लूट करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, बीती 10 नवंबर को थाना चकेरी के अहिरवां स्थित आकाश गंगा बिहार कालोनी में रहने वाले पीड़ित नरेंद्र गुप्ता के घर में पिज्जा डिलीवरी ब्याय बनकर लूटेरों ने घर में घुसकर उनकी बेटी को लूट करने से पूर्व पहले तो डराया धमकाया फिर नगदी व जेवर की लूट करी थी।
जिसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू करी शुरुआती जांच में पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन और घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो उन्हें पीड़ित के साढू पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने साढू राकेश कुमार को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शेयर बाजार में काफी रुपये गवां चुका था। जिसके बाद उसने दो साथियों के साथ मिलकर अपने ही रिस्तेदार को लूटने का प्लान बनाया जिसके बाद पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय के भेष में अपने साथियों को भेजकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
फिलहाल पुलिस ने चकेरी के एयरपोर्ट तिराहे के पास से तीनों शातिरों राकेश कुमार सरोज, सुमित व विनोद सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नगदी व जेवरात समेत तकरीबन चालीस लाख का माल बरामद कर लिया है। तीनों ही आरोपी कानपुर शहर के रहने वाले हैं। डीसीपी ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार का ईनाम दिया जाएगा।