महिला राजस्व अधिकारी ने साथी अफसर पर लगाए गंभीर आरोप
जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें साथी महिला नायब तहसीलदार ने अपने साथी नायब तहसीलदार पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का संगीन आरोप लगाया है।
हालांकि यह मामला दीपावली के एक दिन पहले का बताया जा रहा है लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है आपको बता दें कि बस्ती जिले में तैनात एक महिला राजस्व अधिकारी ने अपने विभागीय समकक्ष अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला अधिकारी गोरखपुर की रहने वाली है।
मामला दीपावली के दिन का है जहां घर में घुसकर अभद्र बर्ताव करने का है। इस मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से की गई है। इस प्रकरण में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उच्चस्तरीय शुरू कर दी है। प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम सदर और पुलिस के स्तर पर सीओ प्रकरण की जांच कर रहे हैं। इस बाबत शिकायत कोतवाली पुलिस तक भी पहुंची है।
कोतवाली पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दो अधिकारियो के बीच का होने के कारण अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। इस मामले में डीएम ने महिला पुलिस अफसर की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जांच टीम में दो अधिकारी भी महिला हैं। उधर एसडीएम ने तहसीलदार की अगुवाई में जांच टीम गठित की है। बताया जा रहा है कि टीम को शुक्रवार को जांच रिपोर्ट सौंपनी है।
इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया है कि कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए महिला पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है।