मोबाइल एलर्ट का रहस्य, कही आपके पास तो नहीं आया मैसेज
क्या पिछले कुछ दिनों से आपके फोन पर भी बार बार तेज घंटी बज रही है, अज़ीब सी बीप की तेज आवाज आ रही है, ऐसी स्थिति में आपका फोन कोई काम नही करता है ..? तो इसका अर्थ है कि आपको भी अलर्ट मैसेज मिला है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
पिछले कुछ दिनों से थोड़े थोड़े समय के बाद पर तेज घंटी बजी जिसके बाद मोबाइल यूजर्स परेशान हो गए हैं, आखिर क्या है इस मैसेज के मायने, क्यों इस मैसेज से जनता है परेशान, क्या है इस अलर्ट मैसेज की सच्चाई, क्यों है इसको लेकर लोगों के अंदर घबड़ाहट तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर बार बार अलर्ट का मैसेज क्यों आ रहा है, और क्या है इसके पीछे की वजह ...?
भारत सरकार की तरफ से एक बार फिर से स्मार्टफोन यूजर्स को अलर्ट का मैसेज भेजा गया है। हैरानी की बात यह है कि आज 10 अक्टूबर को एक दो बार नहीं बल्कि चार पांच बार इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज आया।
मोबाइल फोन में बार बार अलर्ट का मैसेज देखकर यूजर्स भी काफी हैरान और परेशान दिखे। लोगों के मन बस एक यही जानने की इच्छा थी कि आखिर बार बार अलर्ट का मैसेज क्यों आ रहा है?
आपको बता दें कि इस समय भारत सरकार एक खास तरह के अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है ताकि जरूरत पड़ने पर सभी मोबाइल यूजर्स को एक साथ मैसेज भेजा जा सके। इसी फीचर को टेस्ट करने के लिए सरकार की तरफ से अलर्ट का मैसेज भेजा रहा है।
हालांकि इससे पहले मोबाइल कई मोबाइल यूजर्स को इस जानकारी का आभाव होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है देखिये अलर्ट मैसेज को लेकर क्या है लोगों की राय ...?
बता दें कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से मोबाइल यूजर्स को सैंपल मैसेज भेजा है, अगर आपको अलर्ट मैसेज आ रहा है तो इसे लेकर घबराइए नहीं और न ही पैनिक हों।
सरकार की तरफ से आने वाला यह अलर्ट मैसेज पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का पार्ट है। इसे सरकार National Disaster Management Authority की तरफ से तैयार किया गया है। इसका मकसद लोगों को इमरजेंस की कंडीशन में तुरंत मैसेज भेजना है।