जानिए किसके लिए लिखा गया खून से पत्र
राज्य सभा सांसद संजय सिंह की रिहाई के लिए ख़ून ख़त लिखा गया है, ये सिलसिला संजय सिंह की रिहाई तक जारी रहेगा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल लाला ने राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई की माँग की है।
फ़ैसल लाला ने कहा कि जब तक संजय सिंह को रिहा नही किया जाता तब तक आम आदमी पार्टी का एक सिपाही अपने खून से पत्र लिखकर संजय सिंह की रिहाई की मांग करता रहेगा।
फ़ैसल लाला ने पत्र में लिखा है कि सांसद संजय सिंह सदन से लेकर सड़क तक हिंदुस्तान के कमज़ोर लोगों की आवाज़ उठाते हैं साथ ही मोदी सरकार द्वारा अडानी को फ़ायदा पहुचाने के लिए देश की सम्पतियों को बेचने से लेकर महंगाई के ख़िलाफ़ खुलकर बोलते हैं, इसी लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।