बमबाजी और फायरिंग में इंस्पेक्टर और टीआई का बेटा अरेस्ट बमबाजों के पास से अवैध तमंचा भी बरामद
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में SSP के बंगले से चंद कदमों के फासले पर जहां पुलिस हर समय उपलब्ध रहती वहा ऐसी घटना हो जाए बमबाजी हो फायरिंग हो और ऐसी बमबाजी हो की एक युवक के हाथ का पंजा ही उड़ जाए । तो यह तो अजीब ही बात है जबकि हमारे शहर के एस एस पी महोदय इतने तेज है की कई खुलासे मात्र 24 घंटे में कर दिए है ये खुलासा भी मात्र 36 घंटे में हो गया है।
आपको आगे बताते चले शुक्रवार को आधी रात बमबाजी और फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने देसी तमंचा 12 बर छह कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है इनमें से अमरोहा में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम का बेटा ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) का बेटा शामिल है पकड़े गए तीसरे आरोपी के पिता भी पुलिस कर्मी हैं कप्तान के बंगले से चंद कदमों की दूरी पर हुई बमबाजी की इस सनसनीखेज घटना को पुलिस पूरे 36 घंटे में खुलासा किया है।
जहां क्राइम करने वाले कानून के रक्षकों के ही पुत्र हो वहा कानून का पालन कोन करेगा आम जनता केसे कानून का पालन करेगी आप ही बताइए ?
बमबाजी और फायरिंग की ये घटना शुक्रवार को रात करीब 11:30 बजे हुई थी मे बंगला गांव निवासी विष्णु पाल अपने दोस्त के बर्थडे से लौट रहा था उसके साथ कुछ और युवक भी थे विष्णु एक साड़ी शोरूम पर सेल्समैन का काम करता है विष्णु ने बताया था कि पीली कोठी चौराहे पर मॉडल शराब शॉप के पास कुछ युवकों ने देसी बम और तमंचे से हमला किया।
पहले देसी बम चलाए इसके बाद गोली चला दी हमले में विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया था जबकि हमलावरों के साथी बताए जा रहे पीयूष प्रजापति के बाएं हाथ के चिथड़े उड़ गए थे