जातीय संघर्ष को देखते हुए बनाया गया अस्थाई थाना
एक निरीक्षक,11 उप निरीक्षक,60 कांस्टेबल हुए तैनात
कौशांबी ज़िले में शुक्रवार को हुए ट्रिपल मर्डर के बाद दो जातियों में तनाव को देखते हुए एडीजी जोन के आदेश पर मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में अस्थाई थाना स्थापित किया गया है। ताकि हिंसा की आग आगे न बढ़ सके। पुलिस हर संदिग्ध पर नज़र बनाए हुए है। पुलिस और पीएसी के जवान गाँव की गलियों में पैदल गस्त कर सुरक्षा का भरोसा दिला रहे है।
ट्रिपल हत्याकांड के बाद गांव में अभी भी शान्तिपूर्ण तनाव है। टकराव की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख़्ता इंतेज़ाम करते हुए गाँव मे स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में एक थाना बनाया गया है। जिसमे चुनाव सेल में तैनात रहे इस्पेक्टर रोशन लाल को थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा 11 उप निरीक्षक और 60 कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की तैनाती की गई है। यह अस्थाई थाना तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है, और थाना में तैनात सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद है, जो रात दिन अपनी ड्यूटी कर रहे है। जिससे गाँव मे शान्ति बनी रहे।
आप को बता दे कि संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गाँव मे ज़मीनी विवाद के चलते 3 अनसूचित समाज के लोगो की कुल्हाड़ी और गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया था। इतना ही नही अनूप सिंह नाम के एक युवक को भी गोली मार दी थी। जिसका इलाज एसआरएन प्रयागराज में चल रहा है।
नाराज़ लोगो ने चायल तहसीलदार को भी सिर में डंडा मार कर ज़ख्मी कर दिया है। परिजनों का तांडव घण्टो चलता रहा। परिजनों का खौफ़ इतना था कि पूरे गाँव के लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए। जनाकारी पर एडीजी ने मौका ए वारदात की बारीकी से तफ़्तीश किया। गाँव की हालात तनावपूर्ण देखते हुए एक अस्थायी थाने स्थापित किया।
मृतक होरीलाल के दामाद रामचंद्र ने बताया कि हमारे साधु ने यहां जमीन ले लिया था। उनको हमेशा धमकी दिया जाता था कि तुम पासी बिरादरी की हो के हमारे बीच में रहोगे। यहां से चले जाओ नहीं तो तुमको मार दिया जाएगा। आज वही हुआ मेरे ससुर साली और साडू को मार दिया गया है।
मैं मीडिया द्वारा प्रशासन से कहना चाहता हूं कि जो अपराधी के साथ करवाई होती है, उनका घर बुलडोजर से गिरवा दिया जाना चाहिए। वह लोग ठाकुर बिरादरी से थे। हत्या के एक दिन पहले भी एक शख्स आया था, 315 बोर का कट्टा दिख रहा था। बोल रहा था कि मैं कई कत्ल कर चुका हूं यहां से तुम लोग चले जाओ। उसे शख्स को गिरफ्तार किया जाए तो उसे पूरी राज मिल जाएगी।