नेशनल लेवल की बॉक्सिंग खिलाड़ी को मारने की साजिश, अस्पताल में भर्ती
कानपुर में एक राष्ट्रीय लेवल की बॉक्सिंग खिलाड़ी को जान से मारने के प्रयास का एक मामला सामने आया है, ये प्रयास किसी और ने नही बल्कि उस खिलाड़ी के पति व पूर्व सेना के जवान रहे रविन्द्र कुमार शर्मा पर लगा है, वर्तमान में आरोपी रवींद्र कानपुर की एक बहुप्रतिष्ठित कंपनी में सिक्योरिटी इंचार्ज बताया जा रहा ।
जानकारी के अनुसार ये महिला खिलाड़ी बॉक्सिंग में एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है, जिसने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका रिश्तेदारी की किसी महिला के साथ नाजायज संबंध है।
जिसकी जानकारी होने पर जब पीड़िता ने आरोपी पति से पूछताछ की और स्पस्टीकरण मांगा तो उसके पति द्वारा उसे जमकर पीटा गया, इतना ही नही पति द्वारा पीड़िता को जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया गया ।
फ़िलहाल पीड़िता बॉक्सिंग खिलाड़ी का कानपुर के काकादेव स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं मामले पर पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी 112 पर दिए हुए करीब 12 घण्टे से ज़्यादा का समय बीत जाने के बाद बभी अब तक किसी पुलिस अधिकारी ने उससे सम्पर्क करने का प्रयास नही किया है ।
पीड़िता खिलाड़ी ने बताया कि पति द्वारा मारपीट की ये घटना कोई पहली बार नही हुई है, अक्सर होती रहती है ।