बाप बेटे की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या, दुकान की साफ सफाई करने के दौरान बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
जनपद आजमगढ़ में महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में आज कपड़ा व्यवसाई पिता व पुत्र की उनकी दुकान में ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा की दो व्यापारियों की आमने-सामने कपड़े की दुकान है जहां ग्राहकों को लेकर आपस में विवाद हुआ करता था।
घटना को लेकर बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। वहीं सूचना के बाद आला अधिकारी आईजी और पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तथा जांच करवाई में जुटी।
आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गांव निवासी रसीद अहमद जो सरदहा बाजार स्थित अपने मकान में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करता, उसका परिवार इसी मकान में रहता है। आज बुधवार को वह अपने छोटे बेटे शोएब के साथ दुकान खोल कर साफ-सफाई कर रहा था तभी बाइक सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर रसीद अहमद गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
शोएब अपनी जान बचाने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन मकान की तरफ भागा तो अपराधियों ने उसे भी दौड़ा कर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये। घटनास्थल पर जुटी भीड़ में इस बात की चर्चा रही कि मृतक की दुकान के सामने कपड़े की दुकान है। दोनों दुकानदारों के बीच लगभग तीन-चार वर्ष पूर्व ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने को लेकर विवाद प्रारंभ हुआ था जो पिछले कुछ माह पूर्व मारपीट में तब्दील हो गया था। मारपीट के मुकदमे में लगभग 6 माह पूर्व मृतक पक्ष के लोग सजा काटकर जमानत पर लौटे थे और तभी से अपने कारोबार में जुटे थे।
घटनास्थल पर जिले के पुलिस अधीक्षक और आईजी भी पहुंचे। आईजी ने बताया कि मृतक के सामने एक दुकान जहां पूर्व में दुकानदारी को लेकर आपस में विवाद हुआ था। उसमें मुकदमा लिख कर कार्यवाही भी की गई थी। पुराने विवाद को लेकर आज घटना हुई है। इसमें FIR दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी।