प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर, क्या करेंगे कहा जाएंगे और देंगे कितनी सौगात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 42वें दौरे पर रहेंगे। करीब 4 घण्टे काशी प्रवास के दौरान काशीवासियों को एक हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 16 जनपदों में बनाए गए अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे इसके अलावा आराजी लाइन विकासखंड के गंजारी गांव में तीस की दर्शक क्षमता वाले धार्मिक थीम पर आधारित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का आधारशिला भी रखेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आधारशिला के दौरान भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर,कपिल देव,सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ समेत बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी,उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला,सचिव जय शाह समेत तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम गंजारी में ही आयोजित जनसभा में एक लाख लोगों को सम्बोधित भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में महिलाओं को संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले नारी शक्ति वंदन अधिनियम दोनों सदनों में पास होने पर काशी की पांच हजार महिलाओं को संबोधित भी करेंगे। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला सीधे रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर जाएगा जहां पर अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के साथ संवाद करेंगे। तंदोपरान्त काशी सांस्कृतिक महोत्सव के समापन अवसर पर शामिल होते हुए प्रतिभागियों की ओर से दिए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग की ओर से लगाए गए एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे । पीएम के आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री से लेकर पर्यटन मंत्री,मुख्य सचिव और डीजीपी ने पीएम आगमन की तैयारी का जायजा लिया और किसी भी प्रकार के कोताही न बरतने का निर्देश भी दिये। पीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के काफी व्यापक इंतजाम किए गए हैं ASL यानी एडवांस सिक्योरिटी लीईजिनिंग की जा रही है इसके बाबत एसपीजी पुलिस अधिकारियों और स्पेशल सिक्योरिटी एजेंसी के साथ बैठक कर टच एंड गो को फाइनल कर रही है।