आधार कार्ड में नाम संशोधन न होने से छात्रा का भविष्य खतरे में, सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाकर परेशान हुआ पीड़ित पिता।
औरैया। जिले में आधार कार्ड में नाम संशोधन ना होने के चलते एक मासूम छात्रा का भविष्य खतरे में पड़ गया है ।और छात्रा अपने पिता के साथ आधार कार्ड में नाम संशोधन के लिए जनसेवा केंद्र से लेकर सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है। पूरा मामला औरैया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओम नगर निवासी संजीव कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री रामानंद शर्मा का है ।जिनकी 13 वर्षीया बेटी माही शर्मा का आधार कार्ड संशोधन ना होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।पीड़ित पिता का आरोप है कि आधार कार्ड में उनकी 13 वर्षीय बेटी का नाम गुनगुन लिखा हुआ है ।लेकिन पहली कक्षा में प्रवेश के दौरान स्कूल में परिवार वालों के द्वारा माही शर्मा नाम लिखवा कर प्रवेश दिला दिया गया, अब उनकी बेटी आगामी कक्षा 9 में प्रवेश लेना चाहती है जिसके कारण आधार कार्ड में गुनगुन नाम होने के कारण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है ।स्कूल वालों के द्वारा आधार कार्ड में नाम संशोधन की प्रक्रिया के लिए कहा गया है,जिसके बाद वह अपनी बेटी के आधार कार्ड में नाम संशोधन के लिए पिछले कई महीनो से भटक रहे हैं,पीड़ित संजीव कुमार शर्मा का कहना है, कि जन सेवा केंद्र से लेकर सरकारी दफ्तरों में भी वह चक्कर लगा चुके हैं ।लेकिन संपूर्ण दस्तावेज लगाए जाने के बावजूद उनके आधार कार्ड में नाम संशोधन की प्रक्रिया को खारिज किया जा रहा है ,सरकारी व्यवस्था की भेंट चढ़ने के कारण आगामी कक्षा में प्रवेश लेने की प्रक्रिया भी बाधित होती नजर आ रही है। जिसके कारण पीड़ित पिता ने अपनी बेटी का भविष्य बर्बाद होने की आशंका जताई है ।आधार कार्ड संशोधन के लिए स्कूल से टीसी, मार्कशीट ,आई कार्ड के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि के भी लिखित लेटर लगाए जाने के बावजूद आधार कार्ड में नाम संशोधन नहीं हो पा रहा है ।आपको बता दें कि 13 वर्षीय छात्रा माही शर्मा औरैया शहर के ही स्थानीय इंटर कॉलेज में पढ़ती है और अब कक्षा 9 में प्रवेश के दौरान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने से छात्रा भी मायूस हो गई है ।पीड़ित पिता का कहना है कि शासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे दिए जाने के बावजूद धरातल पर हकीकत कुछ और है।आधार कार्ड में बेटी का नाम संशोधन ना होने से पिता परेशान है ।परिजनों के द्वारा भी पिता के द्वारा मांग की गई है कि उसकी बेटी के आधार कार्ड का संशोधन जल्द से जल्द किया जाए ,ताकि नियमित रूप से आगामी कक्षा में प्रवेश होने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और बेटी का भविष्य सुनिश्चित हो सके।