जब नीता अंबानी पहुंच गई बनारसी साड़ियों का निर्माण देखने
वाराणसी-रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी वाराणसी पहुंचीं। नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण भगवान को अर्पित करने के लिए यहां आई हूं। इसके बाद नीता अंबानी दैनिक सांध्यकालीन आरती देखने पहुँची जहाँ माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेने के बाद स्थानीय बनारसी साड़ियों की खरीदारी करते हुए साड़ियों के बनने की प्रक्रिया भी जानी।