दबदबा बचा या नहीं...सवाल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, कुश्ती से उनका कोई लेना-देना नहीं, पीएम मोदी ने खत्म किया देश का श्राप
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर बनने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कलयुग और त्रेता की जो दूरी थी, उसको पीएम नरेंद्र मोदी ने कम कर दिया है। वहीं विपक्ष को अयोध्या बुलाने का बृजभूषण शरण सिंह ने खुलकर विरोध किया। उन्होंने पीएम मोदी के अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात को भी नकारा और कहा कि आज कोई ऐसा नेता नहीं, जो बिना मोदी के नाम के चुनाव जीत सके। नरेंद्र मोदी ने 1984 के श्राप को खत्म किया है। वहीं दबदबा बचा या नहीं इस सवाल पर भी बृजभूषण शरण सिंह ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी।
मोदी कलियुग में त्रेतायुग लेकर आये हैं। पीएम मोदी ने कलियुग और त्रेतायुग के बीच का गैप समाप्त कर दिया गया है। आज घर-घर राम आ रहे हैं। आज पूरे देश में केवल भगवान श्रीराम और राम मंदिर की चर्चा हो रही है। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन पर पूरे देशभर में घर-घर दीपावली मनाई जाएगी।
वहीं पीएम मोदी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा को सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सिरे के खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी के नाम पर ही पूरे देश में भाजपा चुनाव लड़ती है। मोदी ही एजेंडा हैं। इसलिये उन्हें ऐसा नहीं लगता कि पीएम मोदी अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में कोई भी ऐसा नेता नहीं है, जिसकी चुनावी नैया बिना मोदी का नाम लिये पार हो जाए।
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में बुलाये जाने को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो पहले कहते थे कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।
उन्होंने कहा कि जिस विपक्ष ने कदम-कदम पर मंदिर बनने में रोड़े खड़े किये। उन्हें अयोध्या में कतई नहीं बुलाना चाहिये। वहीं अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दोनों छात्र नेताओं की तरह व्यवहार करते हैं।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 1984 के श्राप को खत्म किया है। क्योंकि 1984 के बाद से इस देश को श्राप था कि चुनाव में किसी भी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेगी। लेकिन नरेंद्र मोदी ने 2014 में गरीब जनता के सहयोग से देश के उस श्राप को खत्म कर दिया। देश के गरीबों ने संगठित होकर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई।
वहीं कुश्ती संघ के सस्पेंड होने के बाद दबदबा कायम होने के सवाल पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संजय सिंह चुने हुए अध्यक्ष हैं। उनको कोई नहीं हटा सकता।
उन्होंने कहा कि वह कुश्ती की राजनीति से हट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चुनाव हुआ है। नई फेडरेशन बनी है। इसलिये उस फेडरेशन को हटाने का किसी को अधिकार नहीं है। वह फेडरेशन आज भी अपना काम कर रही है।