मुख्य मंत्री और महासंत योगी आदित्यनाथ ने की साफ सफाई, दिखाई हरी झंडी
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रामनगरी अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से वह लता मंगेशकर चौक पहुंचे.
जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान के अनुसार 14 जनवरी से 21 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में और प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान शुरू करने को गति देते हुए लता मंगेशकर चौक से सफाई अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वाहनों को भी रवाना किया है.आपको बता दे की 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में बेहद व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है.
आपको बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में है. इस दौरान में अयोध्या बस स्टॉप से 50 ई बस और 25 की पिंक ऑटो को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा अयोध्या में हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन और राम जन्मभूमि के अंदर भगवान का दर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
मुख्यमंत्री अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी कर रहे हैं. घना कोहरा होने के कारण मुख्यमंत्री को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा था.
सफाई अभियान की शुरुआत के दौरान अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह अयोध्या सदर से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता महापौर गिरीश पति त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.