दिन में में फल बेचता रात में चुराता था बाइक
स्कूटी नई हो या पुरानी महज पांच मिनट में उसका लॉक तोड़कर चोरी करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह लॉक को तोड़ देता था और फिर आगे से उसके तार को डायरेक्ट कर चोरी कर लेता था।
बुधवार की रात उसने पांच स्कूटी चोरी की और फिर उसे तरंग क्रॉसिंग के पास अपने आवास में छिपाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी की पांच स्कूटी को बरामद कर लिया। आरोपी ने बताया कि स्मैक के लिए उसने चोरी की थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान नियामत चक, बबीना रोड निवासी शिवम मौर्य के रूप में हुई है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए आरोपी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शिवम स्मैक का आदी है। वह नशे के लिए चोरी करता है। बुधवार रात उसने अलीनगर के पास से एक-एक कर पांच स्कूटी चोरी की। एक स्कूटी मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।