बड़ा हादसा होते होते बचा, रामपुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, दिल्ली से लखनऊ तक का रूट प्रभावित
रामपुर। देर रात दिल्ली से रुद्रपुर जा रही मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए जिससे रेल विभाग में अफ़रा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी की जो दो डब्बे पटरे से उतर गए थे उन पर काम शुरू कराया।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की भी कोई जनहानि होने की खबर नहीं है लेकिन दिल्ली लखनऊ जा रहा में रुट प्रभावित हुआ जिसके चलते अप एंड डाउन दोनों लाइन बंद रहीं। उसे पूरा करने के लिए रेलवे के आला अधिकारी और उनकी पूरी टीम लगी रही है।
डीआरएम आरके सिंह ने बताया,, यहां पर दो डिब्बे उतरे हैं और यह रुद्रपुर जा रही थी यह मालगाड़ी के दो डिब्बे हैं इसको करीब ढाई घंटे से 3 घंटे के बीच का वक्त हुआ है।
यह पूछे जाने पर की क्या कोई रूट भी प्रभावित हुआ है इस पर डीआरएम ने बताया हां मैन रूट जो दिल्ली से लखनऊ तक का प्रभावित हुआ है अप एंड डाउन दोनों लाइन बंद है।
यह पूछे जाने पर की यह लगभग कितनी देर में ठीक हो जाएगा इस पर डीआरएम ने बताया,, बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा।