खंड शिक्षा अधिकारी की प्रताड़ना से आजिज अध्यापक ने की खुदकुशी
खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव की प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक सूर्य प्रकाश दुबे ने की थी खुदकुशी, लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत।
मृतक शिक्षक के सगे भाई धर्म प्रकाश दुबे ने लंबे समय से प्रताड़ित किए जाने का लगाया इल्जाम। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी के खास खंड शिक्षा अधिकारी मनोजित राव का संवेदनहीन कारनामा।
मृतक शिक्षक के सगे भाई धर्म प्रकाश बोले, जब तक नहीं दर्ज होगा खंड शिक्षा अधिकारी पर मुकदमा नहीं करेंगे अंतिम संस्कार। जूनियर हाईस्कूल पूरे चित्ता पांडेय ग्राम पंचायत रवनिया ब्लाक कुड़वार पर तैनात रहे दिवंगत शिक्षक सूर्य प्रकाश दुबे से जुड़ा मामला।
एडीएम प्रशासन पंकज सिंह बोले, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करते हुए की जाएगी सख्त कार्रवाई।