गन्ने के खेत में पकड़े जाने पर गांव वालों ने प्रेमी युगल को दी तालिबानी सज़ा
बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके में एक प्रेमी युगल को प्रेम लाप करते समय पकड़े जाने पर कुछ युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में है।घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल नजीबाबाद इलाके के फजलपुर जंगल में एक गन्ने के खेत में प्रेमी युगल प्रेम लाप कर रहे थे, तभी गांव के कुछ युवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रेमी युगल के साथ मारपीट की और उठक बैठक लगवाई, युवकों ने प्रेमी युगल का वीडियो भी बना लिया और फिर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर चार युवाओं को गिरफ्तार कर लिया पुलिस मामले में शामिल दो और अभियुक्त की तलाश कर रही है।