एनपीएस घोटाला-वेतन से कटौती का 36 लाख 39 हजार रुपये का पता नहीं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से शिकायत कर जाँच की माँग की
⬛️⬛️⬛️
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के एनपीएस एकाउंट् के जाँच की माँग की है। ज़िलाधिकारी को पत्र लिखकर सात वर्ष पूर्व शिक्षकों के वेतन से काटी गई एनपीएस अंशदान की छत्तीस लाख उनतालिस हजार तीन सौ छियासी रुपये की धनराशि का पता लगाने का अनुरोध किया गया है। आरोप है कि बार अनुरोध के बावजूद भी ज़िला विद्यालय निरीक्षक एनपीएस एकाउंट् का हिसाब नहीं दे रहे हैं।
मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि जनपद के माध्यमिक शिक्षकों के वेतन से दिनांक 21 फरवरी 2017 व 16 जुलाई 2018 कटौती की गई एनपीएस की धनराशि रुपया छत्तीस लाख उनतालिस हजार तीन सौ छियासी रुपया प्रान एकाउंट में अद्यतन जमा नही की गई है, जो दिनांक-21 फ़रवरी 2017 धनराशि ₹ 351575 यूटीआर नंबर-170536667, दिनांक-21 फरवरी 2017 धनराशि ₹ 351572 यूटीआर नंबर-17053595 व दिनांक-16 जुलाई 2018 धनराशि ₹ 2936242 यूटीआर नंबर-181971298453 सहित कुल धनराशि ₹ 3,639,386 (छत्तीस लाख उनतालिस हजार तीन सौ छियासी रुपया मात्र) जमा की गई थी किंतु 7 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के वावजूद भी उक्त धनराशि शिक्षकों के प्रान एकाउंट् में जमा नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने पत्रांक /लेखा/3877/2020-21 दिनांक 11 जनवरी 2021 के द्वारा शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक खलीलाबाद को पत्र लिखकर धन वापसी की मांग की थी। किंतु उक्त धनराशि अभी तक कर्मचारियों के खाते में जा नही हो पाई है। शिक्षक नेताओं ने प्रकरण की जांच कराकर दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की माँग की है।
पत्र की प्रति वित्त नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज, वरिष्ठ कोषाधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा,शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, खलीलाबाद को भेजी गई है।