हाईकोर्ट के जज का बेटा बनकर लड़कियों से शादी के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशांबी जिले की पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्यों ने शादीडॉट कॉम में कई फर्जी आईटी बना रखी थी। जिसमे यह अपने आपको हाईकोर्ट के जज का बेटा बताते थे और लोगो से उनकी बेटियों से शादी करने के नाम पर ठगी करते थे।
पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है वही गैंग का सरगना और उसकी पत्नी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
कौशाम्बी जिले के पुलिस अधीक्षक से कोखराज और पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं ने शिकायत किया की उनकी बेटी की शादी के लिए शादी डॉट कॉम में एक आईडी बना रखी है। इस आईडी के जरिये उनकी एक लड़के से बातचीत शुरू हुई। जिसमें उसने बताया कि उनका नाम अंकित उर्फ अक्षत है और वह हैदराबाद के रहने वाला है। उसके पिताजी हाईकोर्ट में जज है।
इसके साथ ही उसने बताया कि वह खुद एक फैक्ट्री का मालिक है और अभी उसकी शादी नही हुई है। इसके बाद महिलाओं ने अपनी बेटी की शादी के लिए उससे बातचीत करना शुरू किया। इस दौरान महिलाओं ने अपनी बेटी की शादी उनके साथ करने की इच्छा जाएगी इसके बाद महिलाओं ने अपनी बेटी की फोटो आरोपी युवक के साथ साझा किया।
इस दौरान शादी की बात तय करने के बाद आरोपी युवक ने दोनों महिलाओं से शादी करने के नाम पर 14 लख रुपए और 6 तोला सोने की ठगी कर लिया। पैसे और जेवरात मिलने के बाद आरोपी युवक ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। अपने आप को ठगा महसूस करने के बाद महिलाओं ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव से किया। एसपी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मंझनपुर पुलिस और पश्चिम शरीरा पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की तो पता चला कि जो पैसे ट्रांसफर हुए हैं वह खाता प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र के पुरावल्दी के रहने वाले जीतू यादव और धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर निवासी अमित कुमार गुप्ता का है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। आरोपी जीतू यादव ने बताया कि उसके बहनोई अश्वनी कुमार वैश्य इस गिरोह का सरगना है। जोकि अपनी पत्नी और जीतू यादव व अमित के साथ मिलकर वैवाहिक वेवसाइड में अपनी फर्जी आईडी बना रखा है।
इस आईडी के जरिए वह लोगों की बेटियों के साथ शादी करने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करते हैं। जिसमें वह अपने आप को जज का बेटा तो कभी फैक्ट्री मालिक बताया करते थे। इतना ही नहीं जब लोग पैसे देने में आनाकानी करते थे तो यह लोग उनकी बेटियों की फोटो से अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दिया करते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वही गैंग का सरगना अश्वनी कुमार वैश्य और उसकी पत्नी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। वही इस मामले में पुलिस को पता चला कि आरोपियों के खाते में कुल 28 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। अब पुलिस इस गैंग के द्वारा ताकि किए गए अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक एक व्यक्ति shaadi.com से आईडी बनाकर कभी हाई कोर्ट का जज , कभी फैक्ट्री मालिक के रूप में कभी बड़े अधिकारी के रूप में लड़कियों से कनेक्ट होकर और फिर उनको झांसा देता था कि पिता की मौत हो गई और कोई अन्य समस्या आ गई इसको लेकर अपने अकाउंट में पैसा डलवात था और अपने लोगों को भेज कर पैसा निकलवा देता था।
इस संबंध में आज दो लोगों गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी व उसकी पत्नी अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार हुए आरोपी पास से मोबाइल बैंक की डिटेल पाया गया है।
उसमें पता चला है कि आरोपी के अकाउंट से 28 लाख का ट्रांजैक्शन और जो दो पीड़ित व्यक्ति के है। उनके 14 लाख 6 तोला सोना का डिटेल मिला है। बरामद की मुख्य अभियुक्त के पास से नहीं हो पाई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। शेष विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।