एक दिया प्रभु श्री राम के नाम गोरखनाथ मंदिर से रथ रवाना
एक दिया प्रभु श्री राम के नाम गोरखनाथ मंदिर से आज दिया कलेक्शन के बाद रथ में रखकर गोरखनाथ मंदिर से रवाना किया गया। गोरखनाथ के पुजारी द्वारा रथ का विधि विधान से पूजा किया गया फिर उसे झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
वहीं इस संबंध में गोरखनाथ मंदिर के महंत का कहना है कि गोरखनाथ मंदिर का जुड़ाव अयोध्या मंदिर से हमेशा रहा है ,अयोध्या मंदिर की लड़ाई यहां के महंत हमेशा लड़ते चले आए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी लड़ाई लड़ी है और हम आज सौभाग्यशाली हैं कि हम लोग गोरखनाथ मंदिर से यह दीप रथ द्वारा अयोध्या के लिए भेज रहे हैं जहां दिवाली के दिन यह जगमगाएगा और जल्द ही जो अयोध्या में मंदिर बन चुका है उसका प्राण प्रतिष्ठा भी होगा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।