लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर अखिलेश ने खोला राज
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है की पूरी ईमानदारी के साथ गठबंधन करने कोई दल आता है तो समाजवादी पार्टी उसके साथ होगी ,अन्यथा दूरी बनाकर रखेंगई। वह बिजनौर के नूरपुर में एक जनसभा का संबोधित कर रहे थे।
नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी का लक्ष्य भाजपा को हराना है इसके लिए सपा लगातार तैयारी कर रही है उन्होंने कहा भाजपा 2014 में आई थी और अब 2024 में प्रदेश से जाएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उन्होंने लोगों से कन्फ्यूजन में नहीं रहने की बात कहते हुए कहा कि सपा ही भाजपा से मुकाबला कर सकती है,इसके लिए तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि वह अभी 16 जिलों से होकर आए हैं वह कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए ईमानदारी से काम करेंगे।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्राथमिक स्कूलों में गरम खाना देने के नाम पर लोगों को लूटने का आरोप लगाया और कहां जब चुनाव आते हैं तो भाजपा राशन में रिफाइंड तेल नमक चना देने की बात करती है और चुनाव होते ही सब गायब हो जाता है ।