बच्ची के शरीर पर उभर रहा राम का नाम व तस्वीर
◆ 8 साल की बच्ची के शरीर पर राम राम व राधे राधे अपने आप उभर रहा
◆ ईश्वर के नाम के साथ तस्वीर व परिवार के सदस्यों के भी नाम अपने आप उभर आते
◆ नाम लिखने के बाद खुद ही मिट जाते नाम
◆ ईश्वर का चमत्कार है या फिर यह बच्ची बीमार है या फिर कोई एलर्जी
◆ बच्ची के शरीर को देख चिकित्सक भी हुए हैरान
हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे पता नहीं है यह ईश्वरी चमत्कार है या मन का वहम या फिर आस्था।
ये नज़ारा जो भी देख रहा है वह हैरान हो रहा है। दरअसल यहां एक 8 वर्षीय बच्ची के शरीर पर स्वतः ही ईश्वर का नाम व तस्वीर उभर आती है। साथ ही परिवार के सदस्यों के नाम व अंक भी स्किन पर साफ उभरे हुए दिखते हैं।
हालांकि यह करिश्मा ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट के लिए ही होता है। यह वाकया जो भी सुनता है हैरत में पड़ जाता है। चिकित्सक भी हैरान हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर यह किस तरह की स्किन डिज़ीज़ है। अब इसे ईश्वर का चमत्कार माना जाए या फिर कोई बीमारी।
हरदोई के माधौगंज के गांव सहिजना निवासी देवेंद्र सिंह की 8 वर्षीय बेटी साक्षी, जो कि अभी कक्षा एक की छात्रा है, पिता देवेन्द्र बताते हैं कि पिछले 20 दिनों से उनकी बच्ची के शरीर पर कभी राधे राधे कभी राम राम तो कभी भगवान की तस्वीरें, तो वहीं कभी परिवार के सदस्यों के नाम के साथ अंक भी लिख जाते हैं।
देवेंद्र के अनुसार पहले बच्ची के शरीर पर लाइनिंग बनती थीं जिसे दिखाने क्षेत्रीय डॉक्टर के पास पहुंचे मगर उनके द्वारा यह बताया गया कि यह एलर्जी है कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी।
लेकिन धीरे धीरे बच्ची के हाथ पैर गले पेट आदि शरीर के अंगों पर राम राम राधे राधे जय गुरुदेव सहित भगवान की तस्वीरें व परिवारी जनों के नाम और अंक उभरने लगे, जिसके बाद वह नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गए जहां डॉक्टरों ने जब इसकी जांच की, तो उन्हें भी कुछ समझ नहीं आया कि आखिर यह किस तरह की स्किन डिज़ीज़ है या फिर कोई ईश्वरीय चमत्कार।
8 वर्षीय बच्ची साक्षी के शरीर पर इस तरह से ईश्वर का नाम और तस्वीर के साथ परिवार का नाम व अंक लिखना क्षेत्र के लोग इसे ईश्वरीय शक्ति से जोड़ कर देख रहे हैं वहीं देवेंद्र के पिता यानी कि बच्ची के बाबा शिव बालक का कहना है कि वह और उनका परिवार ईश्वर भक्त है और जब भी घर मे पूजन होता है साक्षी भी पूजा में शामिल होती है हो सकता है यह ईश्वर का चमत्कार हो।
हांलांकि परिवार के सदस्यों के द्वारा बच्ची को चिकित्सकों को दिखाया गया था जिसे देख डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर लिए उन्हें भी समझ नही आ रहा कि आखिर यह किस तरह की स्किन डिसीज है क्योंकि ना ही इसमें दर्द है और ना ही खुजली, खैर यह घटना क्षेत्र के लिए कौतूहल का विषय जरूर बनी है।