प्रेमी से प्यार में धोखा मिलने से मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती
महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास प्रेमी से प्यार में धोखा मिलने से मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को उतारा
महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला । प्यार में धोखा मिलने के बाद प्रेमी से नाराज होकर युवती मोबाइल टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़ गई। जिससे पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणों व परिजनों के हाथ पांव फूल गए।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवती को समझा बुझाकर मोबाइल टावर से नीचे उतारा इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ और जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह भिटौली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा के पास टोल प्लाजा के समीप स्थित मोबाइल टावर पर एक युवती टावर के सबसे ऊपरी हिस्से में चढ़ गई। ग्रामीणों के मुताबिक प्यार में धोखा मिलने के बाद युवती ने इस तरह का कदम उठाया।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कई घंटे बाद समझाने बुझाने के बाद युवती को टावर से नीचे उतारा और उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है ।