औद्योगिक क्षेत्रों की कितनी इकाईयां कब से और क्यों हैं बंद बताएं अधिकारीः नन्दी
मंत्री नन्दी ने वाराणसी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्रों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की
औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकताः नन्दी
जीबीसी के लिए वाराणसी क्षेत्र के 12 निवेशक 12,255 करोड़ का निवेश करने को हैं तैयार
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के वाराणसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
जिसमें मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों का समुचित विकास करने, प्राथमिकता के आधार पर उद्यमियों की हर सम्भव मदद करने और औद्योगिक इकाईयों को स्थापित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में मंत्री नन्दी औद्योगिक क्षेत्रों में बंद पड़ी इकाईयों की विस्तृत जानकारी को लेकर काफी गंभीर दिखे। जिसको लेकर मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी। साथ ही कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग को बढ़ावा देना, उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में एक है।
इसलिए इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। कहा कि जो इकाईयां बंद हुई हैं, उनके कारणों का पता लगाया जाए, जिसके लिए पहले स्थानीय स्तर पर निस्तारण का प्रयास किया जाए। इसके बाद भी अगर समाधान नहीं निकलता है तो विभागीय स्तर पर प्रक्रिया अपनाई जाए। ताकि खाली पड़ी भूमि का उपयोग हो सके।