महिला कैदी पूरे विधि विधान के साथ में मनाएंगी करवा चौथ
जेल प्रशासन करेगा पूरा सहयोग, जेल में बंद महिला कैदियों को उनके पतियों के साथ में करवा चौथ के दिन मुलाकात कराएगा जेल प्रशासन।
बाराबंकी। करवा चौथ का पवित्र त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ में मनाया जाएगा इसी को लेकर के जेल में बंद महिला कैदियों ने भी अपने पतियों की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखने का फैसला लिया है।
महिला कैदियों के इस फैसले की सराहना करते हुए जिला और जेल प्रशासन ने भी इन महिला कैदियों का साथ देने का वादा किया है जेल प्रशासन का कहना है कि करवा चौथ के दिन महिला कैदियों और उनके पति जो जेल में बंद है उनको मुलाकात करने की जिम्मेदारी जेल प्रशासन उठेगी और पूरे विधि विधान के साथ में इस पवित्र करवा चौथ का पर्व जेल में भी बंद महिला बंदी भी मना सकेंगी । जेल प्रशासन के इस फैसले से महिला कैदियों में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला है ।
आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में स्थित जिला कारागार का जहां पर 65 महिला कैदी अपनी सजा काट रही है और इन 65 महिला कैदियों में 35 महिला कैदियों के पति भी इसी जेल में बंद है जेल प्रशासन ने बताया है कि कुछ महिलाओं ने करवा चौथ पर्व को लेकर के करवा चौथ का व्रत रखने का फैसला लिया है।
जिसको देखते हुए जेल प्रशासन ने भी इन महिला कैदियों के इस निर्णय की सराहना की है और जेल प्रशासन करवा चौथ के दिन पूजा पाठ में लगने वाली सामग्री की व्यवस्था भी करने का फैसला लिया है।
उन व्रत रखने वाली सभी महिला कैदियों के पति को करवा चौथ के दिन मुलाकात करने का निर्णय लिया है जेल प्रशासन के इस निर्णय को देखते हुए महिला कैदियों ने भी जेल प्रशासन की सराहना करते हुए जिला प्रशासन की तारीफ की है क्योंकि करवा चौथ का पर्व पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है उसको देखते हुए बाराबंकी का जिला प्रशासन और जेल प्रशासन भी महिलाओं के फैसले के साथ खड़ा हुआ है ।
गौरतलब है कि बाराबंकी की जेल अधीक्षक ने बताया है कि उनके जेल में बंद महिला कैदियों के द्वारा करवा चौथ पर्व को लेकर के व्रत रखने का जो फैसला लिया गया है वह काफी सराहनीय है उन महिलाओं के पति भी इसी जेल में सजा काट रहे हैं जिसको देखते हुए जेल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि करवा चौथ के दिन उन महिला कैदियों के पतियों को चांद निकलने के तत्पश्चात उन सभी पुरुष कैदियों को उन महिलाओं के सम्मुख पूजा की विधि विधान के लिए सामने लाया जाएगा उसके साथ ही करवा चौथ व्रत में लगने वाले सभी सामग्रियों की व्यवस्था जेल प्रशासन अपने खर्चे पर करेगा क्योंकि यह देश का महिलाओ की आस्था से जुड़ा सबसे बड़ा और सराहनीय पर्व है जिसको देखते हुए जेल प्रशासन ने भी महिलाओं के इस निर्णय की सराहना की है इसीलिए जेल में करवा चौथ व्रत के दिन अलग से महिला कैदियों के लिए व्यव्स्था की गई है।