सेंट थॉमस विद्यालय मे वार्षिक जूनियर पी.टी. डिस्प्ले शैलोम 23 का भव्य आयोजन
कानपुर। किदवई नगर के ब्लॉक स्थित सेंट थॉमस विद्यालय प्रांगण में वार्षिक जूनियर पी,टी, डिस्प्ले शैलोम 23 का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद धर्मप्रान्त के विकार जनरल श्रद्धेय फादर रेजीनाल्ड पॉल डिसूजा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रार्थना गीत पर छात्राओं में मनमोहक नृत्य कर समा बांधा,, विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने हाटीस पी, टी, के माध्यम से तनाव मुक्त रहकर शांति पूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया,, कक्षा 1 के बच्चों ने 'शांति की छड़े व्यायाम के माध्यम से शांति का संदेश दिया।
कक्षा 3-4 के छात्रों ने पी टी कार्यक्रम के माध्यम से मुस्कराने का संदेश दिया इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने विकार जनरल का भव्य स्वागत कर सम्मानित किया,, विद्यालय क्वायर ने स्वागत गीत से गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने संदेश में छात्रों का शांति का महत्व समझाया। प्रधानाचार्य फादर मेल्विन विलसन डिसूजा ने गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यका किया,, इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रही।