अपनी मांगो को आवाज देने के लिए कोटेदार संघ ने लखनऊ में किया सम्मेलन, संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह भी रहे मौजूद
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश ने लखनऊ में अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया इस सम्मेलन में प्रदेश भर के कोटेदारों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
वही सम्मेलन के आयोजक व एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 80000 राशन डीलर्स के बेहतर कार्य से उत्तर प्रदेश खाद्यात्र वितरण में देश के अन्य राज्यों से सबसे आगे है। फिर भी प्रदेश सरकार हमारी माली हालत को दुरुस्त करने के प्रति कोई कदम नही उठा रही है।
जहाँ प्रदेश के पड़ोस के राज्यों जैसे हरियाणा राजस्थान,मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जैसे गुजरात, गोवा, तमिलनाडु और दिल्ली की प्रादेशिक सरकारों ने वहां के राशन डीलर्स के लिए बेहतर कमिशन 200 से 1200 तक देने के साथ ही कई राज्यों में राशन डीलर्स को बेहतर मानदेय दिया जा रहा है।परंतु उत्तर प्रदेश के राशन डीलरों को उनके बेहतर कार्यों के बावजूद मामूली सी रकम कभीशन के रूप में दिया जाती है।
हमारी सरकार से मांग हैं कि प्रदेश के राशन डीलर्स को 300 रुपये प्रति कुन्तल कमीशन 50000 हजार रुपये मानदेय दिया जाये, कोटेदारों के सभी बकाया राशियों का भुगतान शीघ्र कराया जाये साथ ही स्वयं सहायता समूह की दुकानों पर राशन वितरण करने वाले नामित दुकानदार के कमीशन का भुगतान उनके खातों में किया जाये।