पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने सिंगल उसे प्लास्टिक को किया बाय-बाय
प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश में चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मंडल क्षेत्र के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आज सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को प्रतिबंध मानते हुए ऐसे प्लास्टिक के व्यवहार में नही लाने की नई सलाह दी गई ताकि एक स्वस्थ और स्वच्छ भारत की परिकल्पना साकार हो सके।
इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन में मण्डल के लखनऊ जं0, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद एवं स्टेशनों पर ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न’ दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद डॉ0 दिनेश शर्मा मौजूद रहे।