यूपी के देवरिया जिले में सनसनीखेज घटना, जमीन विवाद में 6 लोगो बेरहमी से हत्या
देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेढ़हा टोले पर जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छः ग्रामीणों की हत्या।
मौके पर गोरखपुर के आई जी कमिश्नर देवरिया जिले के जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेडहा टोले पर आज उस समय सनसनी फ़ैल गया जब जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव समेत छः ग्रामीणों की हत्या हुई है।
बताया जाता है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पहले धारदार हथियार से हत्या की गई उसी के प्रतिशोध में मृतक प्रेम यादव के परिजनों ने सत्य प्रकाश दुबे के पांच सदस्यों को गोली मारकर कर घुटना स्थल पर मौत के घाट उतार दिए। इस घुटना में एक आठ वर्षीय लड़का गम्भीर रूप से घायल है।
मृतकों में दो महिला दो बच्चे एक पुरुष शामिल हैं। इस घुटना के पीछे जमीनी विवाद चल रहा था। घुटना की सूचना मिलते गोरखपुर मण्डल के कमिश्नर आई जी देवरिया के जिला अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया है वही ग्रामीणों का कहना है कि बहुत बड़ी घुटना है।
उधर सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि जमीनी विवाद के चलते इतनी बड़ी घुटना हुई है इसमें राजस्व विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है। मृतक के दोनो परिजनो के साथ न्याय होना चाहिए।
वही जिला अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि इस घुटना में छः लोगों की मौत हुई है। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है शेष कार्यवाही की जा रही है।
Big news
ReplyDelete