मतांतरण के विरोध पर भाजपा नेता पर हमला, 5 हिरासत में
प्रयागराज। शुआट्स के खिलाफ मतांतरण के दो मुकदमे दर्ज होने के बावजूद ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लग सकी है। चक मुंडी मुहल्ले में रविवार दोपहर मतांतरण के लिए उकसाने का विरोध करने पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती पर ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। विभवनाथ की तहरीर पर नैनी थाने में फादिर बाबू फ्रांसिस, माइकल सिल्वेस्टर, जान, सेंड्रा सुजाता, पीटर पाल, सुसेराज, मनोरमा, निर्मला, रंजना के खिलाफ हत्या की कोशिश, विधि विरुद्ध धर्म सपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021, धमकी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह का कहना है मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
धर्मांतरण पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि इस तरह के कृत्य न किए जाएं
ReplyDelete