महराजगंज के किसान के बेटे ने ड्रीम 11 में जीता दो करोड़ रुपये, परिजनों में खुशी की लहर
कहते है कि जब ईश्वर देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है । ठीक सुना है आपने । हम बात कर रहे उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र में बरवाकला निवासी भीम प्रसाद वरूण का।
भीम प्रसाद पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मन एक मजदूर है, जो लुधियाना में सिलाई का कार्य करता था, वह भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में ड्रीम 11 में 150 रूपया लगाये थे । जिसमें भारत के जीत के बाद ड्रीम 11 में उनको प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और वह 2 करोड़ रूपया जीत गया । जब यह सूचना परिजनों को हुई तो लोग खुशी से गदगद हो गए ।
भीम का परिवार बेहद गरीब परिवार है भीम के घर में मां और पत्नी बच्चे सहित चार छोटे भाई है भीम के 2 करोड़ की जीत से परिवार की स्थित अब सुधर जाएगी। वही जीत के बाद भीम लुधियाना से घर आ गए है। और अपने परिवार के साथ रह रहे है।
विजेता भीम प्रसाद वरूण ने बताया कि वह 12 साल से लुधियाना में जाकर मजदूरी करता था और 4 साल से ड्रीम 11 खेल रहा था । जिसमें 50 हजार रूपए हार चुका है । मुझे अब कामयाबी हासिल हुई है और 2 करोड़ रूपया जीता हूं। कहा इस पैसे से घर बनवाउगा जमीन लूंगा और अपने भाईयो को एवं बच्चो को अच्छे से पढ़ाउगा।
वही भीम की माता ने बताया की मैं बहुत खुश की मेरा बेटा 2 करोड जीत लिया है अब हम लोग घर बनवाएगें खेत लेंगें। घर में बहुत खुशियां है।