गांव की समस्या गांव में समाधान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत माझा कला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अइलहा मे शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान चौपाल कार्यक्रम आयोजित गया। जिसमें विकास खंड अधिकारी कुदरहा विनय कुमार द्विवेदी ने चौपाल में उपस्थित लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया। उनकी समस्याओं को सुना और समस्या के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देश इसके पूर्व अन्नप्राशन का दिया। कार्यक्रम हुआ।
चौपाल में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे ने ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा के तर्ज
सचिवालय बनाया गया है। अब ग्रामीणों को ब्लाक और जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना मामलें आये। पड़ेगा। अब लोगों की समस्याओं गांव में ही हाल हो जाएगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाई हैं।
लोगों को वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि जैसे तमाम योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। इससे वंचित पात्र व्यक्तियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
जिसमें गांव के रामराज, लालजी, प्रेमा, प्रहलाद, रामकिशन, पूर्णमासी, अशर्फा, फूलपती, राजपती, हीरा, श्याम लाल जवाहिर सर्वजीत, सोना देवी, तुलसीराम, बसंता सहित तमाम लोगों ने बृद्धा पेंशन, आवास व किसान सम्मान निधि राशनकार्ड की समस्या को बताया। ग्राम सचिव घनश्याम मौजूद रहे।
पर हर ग्राम पंचायत में ग्राम यादव ने बताया कि चौपाल मे पेशन 13 आवास 13 किसान सम्मान निधि 2 राशन कार्ड 5 से संबंधित
इसके पश्चात मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे ने शिलाफलम का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान हाथ में तिरंगा व कलश लेकर प्रधान व गांव के लोगों ने घर-घर जाकर मिट्टी कलश में एकत्रित किया। उपस्थित ग्रामीणों को मिट्टी पंच प्रण की शपथ दिलाकर पौधों रोपण किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रधान मीरा यादव, रामभेज यादव, शिवकुमार यादव प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी, रीमा यादव, मुन्ना राम, हरीश, विकास, जमालुद्दीन, छब्बू, राम करन राम सुरेश, सुग्रीव, छोटे लाल, मेवालाल, जवाहिर, शिवप्रसाद के अलावा तमाम लोग