रौता लूट कांड में दो अपराधी पुलिस के चढ़े हत्थे, आज सुबह बेचने जा रहे थे जेवरात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती। दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे चढ़ गए पुलिस के हत्थे, पुलिस बीते 5 दिनों से रौता लूट कांड जैसी जघन्य घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों की तलाश कर रही थी, लुटेरों की तलाश के लिए एसपी ने एसओजी, सर्विलांस और डॉग स्कॉट टीम का किया था गठन।
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रही है,ऑपरेशन त्रिनेत्र की मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन बस्ती पुलिस त्रिनेत्र अभियान चलाए जाने को लेकर पिछले दिनों भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन जब घटनाएं होती हैं तब त्रिनेत्र अभियान की सच्चाई सामने आती है त्रिनेत्र अभियान के बावजूद अपराध पर नियंत्रण लगाने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है।
चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर लुटेरे जघन्य घटना को अंजाम देते हैं शहर के बीचों बीच ये हादसा पुलिस विभाग के लिए कहीं न कहीं चुनौती पूर्ण रहा जिसके बाद पुलिस ने घटना के पांचवें दिन दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना इलाके के मालवीय रोड स्थित रौता चौकी के पास का है जहां लुटेरे दिनदहाड़े मुंह बांध कर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा घर में घुस में गए और और घर में अकेली उनकी पत्नी श्रीमती नूतन वर्मा के हाथ पांव बांधकर चाकू से हमला करते हुए नगदी रुपए सहित लाखों के जेवरात का सफाया किया। महिला के शोर मचाने पर लुटेरों ने चाकुओं से लहूलुहान कर दिया।
लुटेरों के जाने के बाद किसी तरह से बदहवास महिला ने जब घर के बालेसर से सड़क पर आवाज दी तो एक बच्ची ने उनकी आवाज को सुना तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ था। घटना की सूचना पाकर अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार वर्मा जब घर पहुंचे तो पत्नी की हालत देख उनके होश उड़ गए।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तुरंत ही पूरा मामला एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को दिया जहां एसपी ने खुद घटना स्थल पर पहुंच कर घर के अंदर जाकर मुआयना किया, एसपी ने तुरंत ही लुटेरों की तलाश के लिए टीमें गठित की 500 से जायदा सीसीटीवी कैमरे खगालें गए।
लगातार पुलिस लुटेरों की तलाश में थी और आखिरकार आज पांचवे दिन पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ को थप थपाया।
गिरफ्तार अभियुक्त रामदेव यादव और राजेश के खिलाफ जनपद के तमाम थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।