प्रयागराज में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन, सनातन धर्म पर हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे देश भर के तीर्थ पुरोहितों ने सनातन धर्म पर लगातार हो रहे लगातार हमले के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है। इसके साथ ही सनातन धर्म के खिलाफ अमर्यादित,अभद्र टिप्पणी और बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ उनके बहिष्कार का भी ऐलान किया है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि अगर सनातन धर्म को अपमानित और नीचा दिखाने वाले साधु संत सनातन धर्म के धार्मिक स्थलों पर आएंगे तो तीर्थ पुरोहित उनका भी बहिष्कार करेंगे।
हालांकि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक चतुर्वेदी ने कहा है कि ऐसे लोग सनातन धर्म के धार्मिक स्थलों में नहीं जाते हैं। इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों के राष्ट्रीय अधिवेशन में धार्मिक स्थलों को सरकारी कब्जे में लिए जाने का भी विरोध किया गया है।
अधिवेशन में हरिद्वार से आए तीर्थ गंगा महासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि सनातन धर्म के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले अपने व्यक्तिगत व्यक्तिगत और राजनीतिक लाभ के कारण प्रश्नचिन्ह लगा रहे है ,यह एक तरह से अपनी मां की मर्यादा पर ही सवाल उठना है ।
वहीं नासिक से आए तीर्थ पुरोहित सतीश शुक्ला ने कहा कि दक्षिण भारत के तमिलनाडु में सीएम स्टालिन के बेटे द्वारा सनातन धर्म पर जो कहा है यह मानसिक विकृति है । वही प्रयागराज के इस अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहितों की सभा में साफ तौर पर कहा है देश में।हिंदुओ कि आस्था वाले मंदिरों पर सरकार द्वारा एक तरह से अधिग्रहण की कोशिश हो रही है तीर्थ पुरोहित सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास के कतई खिलाफ नहीं है।
लेकिन धार्मिक स्थलों को विकसित कर वहां पर सरकारी अधिकारियों की तैनाती किए जाने का विरोध करेंगे। तीर्थ पुरोहितों ने सनातन धर्म के धार्मिक स्थलों के अधिग्रहण के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित किया है। इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों ने एक स्वर में धार्मिक स्थलों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराए जाने की भी मांग की है।
प्रयागराज के सिविल लाइन में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने किया।
इस अधिवेशन में रामेश्वरम से लेकर कन्याकुमारी तक और जम्मू कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक के 90 से अधिक धार्मिक स्थलों के तीर्थ पुरोहित शिरकत कर रहे हैं। इस अधिवेशन में देश भर के शक्तिपीठों , 12 ज्योतिर्लिंगों और चारों धामों , पवित्र कुंभ स्थलों सहित देश सभी महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थ के 650 से अधिक तीर्थ पुरोहित शिरकत कर रहे हैं।
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में यह अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में तीर्थ पुरोहित महासभा का चुनाव भी होगा। जिसमें नई कार्यकारिणी के गठन की भी घोषणा की जाएगी।