कहां भेड़ों को मौत देकर हो गया हत्यारा फरार, जानिए पूरा मामला
पचास भेड़ो को अज्ञात ट्रक ने कुचला, मचा हडक़म्प
मेजा, प्रयागराज। रविवार तड़के रफ्तार के कहर से सड़क लाल हो गई जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी पशुपालक महेंद्र पाल पुत्र रमेश पाल रविवार तड़के ही अपने भेड़ों को जैसे ही घर से बाहर निकाला और जैसे ही भेड़ सड़क की पटरियों पर पहुंचे ही थे कि काल बनकर मेजारोड बाजार से कोहडार की जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ो को कुचला दिया जिससे हड़कंप मच गया।
तकरीबन 50 भेड़ों की मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन तब तक ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पशुपालक बदहवास होकर गिर पड़ा परिजनों में चीख पुकार मच गई।
लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया लेकिन तत्काल पुलिस मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा देखा जाए तो भटौती प्लांट से निकलने वाली ट्रकों से अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। वही दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने मेजा रोड खीरी मार्ग पर जाम लगा दिया।