विद्यालय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यशाला का आयोजन हुआ हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में
संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में विद्यालय स्तरीय छात्र छात्रा कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद संत कबीर नगर के बैनर तले द्वारा किया गया । जिसमें संत कबीर नगर के जनपद समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा विद्यालय के छात्रों को प्रोजेक्ट बनाने की जानकारी दी गई ।
इस कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम कुमार सिंह के संबोधन से हुआ ।इस कार्यशाला में 250 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया । इस वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की थीम *अंडरस्टैंडिंग इकोसिस्टम फॉर हेल्थ एंड वेल बीइंग* है । इस विषय के अंतर्गत बाल वैज्ञानिकों को दो-दो के ग्रुप में प्रोजेक्ट बनाना है ।
इस कार्यशाला के समापन पर विद्यालय के छात्र प्रसून शुक्ल और वंश कुमार द्वारा बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट *बायोडायवर्सिटी आफ आमी रिवर* जयकुमार चौरसिया एवं श्रेयांश मिश्रा द्वारा बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट *यूज ऑफ बायोफर्टिलाइजर और हार्म ऑफ केमिकल फर्टिलाइजर ओवर लोकल पापुलेशन* की विस्तृत चर्चा की गई ।
इस पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने सुझाव को प्रेषित किया तथा सभी छात्र छात्राओं ने 30 सितंबर को होने वाली विद्यालय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपने प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करने का वादा किया । इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि आपके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट से आपको दोहरा लाभ होगा ।
ग्रुप में कार्य करने की भावना में वृद्धि होगी, बोर्ड परीक्षा में जो प्रोजेक्ट की जरूरत पड़ती है उसमें लाभ होगा तथा इसी प्रोजेक्ट से आप विद्यालय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में यदि चयनित होते हैं तो जनपद स्तरीय उसके बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में प्रतिभा कर सकते हैं ।
कार्यशाला के दौरान विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र सिंह, संत मोहन त्रिपाठी, मनोज कुमार मिश्र, दिनेश चंद्र यादव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण पांडे, अंशु पांडे, डॉक्टर आर के सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में तकनीकी सहयोग विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अश्वनी श्रीवास्तव ने दिया ।