प्रख्यात समाजसेवक और पूर्व प्रधान मोहम्मद अकरम खान का हुआ निधन, चाहने वालों में शोक की लहर
बस्ती। जनपद वासियों के लिए बुरी खबर है खैर ट्रस्ट के पूर्व मुतवल्ली और सदर ब्लाक के बल्ली पट्टी गांव के पूर्व प्रधान रहे मोहम्मद अकरम खान का आज निधन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अकरम खान आज रोज की भांति मुरलीजोत स्थित आवास पर 5:00 बजे उठकर सुबह की नमाज ता की और वापस फिर अपने घर पहुंचने के बाद अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर सटाकर गोली मार ली।
आवाज सुनते ही जब घर वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी घटना देखकर परिवार वाले सन्न रह गए और वह चाह कर भी नहीं कुछ कर सके। इस घटना के बाद उनके चाहने वालों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
हालांकि मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है किंतु ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सुसाइड नोट मिला है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, फिलहाल उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और देर शाम बल्ली पट्टी गांव स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।