बीजेपी उपाध्यक्ष ने पत्रकार व उसके परिवार के साथ की अभद्रता
लखनऊ। देखिये इस बार मामला जुड़ा है अवध क्षेत्र के असभ्य उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित जिनकी पार्टी का नारा है, महिलाओं का सम्मान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और ये ही एक महिला को गाली बक रहे मैं तुम्हारा बाप हूं सारी वीडियोग्राफी तुम्हारी जो है *** में घुस जाएगी।
आपको बता दे कि मामला राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र का है जहाँ एक पत्रकार अपनी पत्नी के साथ किसी काम से निकला था और रास्ते मे नशे में धुत ये खुद को भाजपा के अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष बताने वाले अतुल दीक्षित ने नशेबाजी करते हुये महिला से अपने सहयोगी के साथ मिलकर अभद्रता की, साथ ही महिला व उसके पति को गन्दी/गन्दी गालियाँ भी दी।
फिलहाल संबंधित थाने की पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया गया है
और उचित कार्रवाई की जा रही है।