सूप हंसे तो हंसे चलनियो हंसे जिसमें 72 छेद, केशव मौर्य पर अजय राय का बड़ा पलटवार
बचकानी हरकतों से बाज आएं केशव प्रसाद मौर्य : अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
लखनऊ। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की टिप्पणी पर पलटवार किया है। एक वीडियो संदेश में उन्होंने मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह एक संवैधानिक पद पर रहते हुए व्यक्ति को शोभा नहीं देता है उन्हें यह भी याद होना चाहिए कि वह पार्टी के बड़े नेताओं की कृपा पर बने हुए हैं इसलिए अपने पद की गंभीरता समझे और बेवजह के बयानों से बचें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने जमकर निशाना चाहते हुए कहा कि उनके ही जिले में तीन दलितों की हत्या हो गई और उनका बेटा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है जो निरंकुश्ता का परिचय है ऐसे में उपमुख्यमंत्री को ऐसे बयानों से बचना चाहिए उन्होंने अभी कहा कि वह कट्टर धार्मिक हैं शुद्ध सनातनी है बाबा विश्वनाथ की कृपा उन पर हमेशा बनी रहती है वह पांच बार के विधायक हैं। राजनीति में केशव प्रसाद मौर्य से बहुत वरिष्ठ हूं, जनता ने लगातार पांच बार विधायक चुन कर भेजा, कृपापात्र उपमुख्यमंत्री का सूप और चलनी जैसा अहंकार ठीक नही जिसमें बहत्तर छेद।