सामाजिक सुरक्षा के लिए भारत सरकार की एकीकृत पेंशन योजना महत्वपूर्ण : डॉ रघुवर पांडेय
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ बस्ती के जिला संयोजक डॉ रघुवर पांडेय ने भारत सरकार के द्वारा घोषित किए गए एकीकृत पेंशन योजना यूपीएस लागू होने पर हर्ष व्यक्त किया।
काफी दिनों से एनपीएस की योजना में जो विसंगतियां थी उसको भारत सरकार ने दूर करते हुए इस पेंशन योजना को लागू कर दिया। जिला संयोजक डॉ रघुवर पांडेय ने आज जारी किए गए अपने वक्तव्य में बताया कि एनपीएस की विसंगतियों को दूर करने के शिक्षको के सुझावों को पार्टी के विभिन्न मंचों से और एवं अपनी मांग पत्रों के माध्यम से अपनी मांग रखी थी जिसको भारत सरकार ने मानते हुए संशोधित यूपीएस को लागू किया।
भारत सरकार की यह पेंशन योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी,सरकारी सेवा से सेवा निवृत होने के जीवन निर्वाह हेतु यह पेंशन योजना सहायक सिद्ध होगी,और सरकारी सेवकों की भविष्य को लेकर अनिश्चितता समाप्त होगी, इस एकीकृत पेंशन योजना में न्यूनतम 10 वर्ष की भी सेवा पूरी करने पर आज की तारीख में लगभग 10000 और महंगाई मिलकर 15000 की राशि मिलेगा जबकि 25 वर्ष एवं उससे अधिक समय तक की सेवा पूरी करने पर अंतिम वर्ष के मूल वेतन का 50% सेवा निवृत व्यक्ति को मिलता रहेगा एवं कर्मचारियों की मृत्यु होने के उपरांत 60% की धनराशि उसके परिवार को एक मुस्त दे दी जाएगी।
सरकार सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ काम कर रही है,यह अवधारणा समाज के चतुर्दिक विकास में अपना बहुमूल्य योगदान कर रही है।